रिंगलगढ़ में महिला सशक्तिकरण की मिसाल — इन्द्र सूर्य ट्रस्ट ने ग्रामीण महिलाओं को बांटे स्वरोजगार उपकरण

 रिंगलगढ़ में महिला सशक्तिकरण की मिसाल — इन्द्र सूर्य ट्रस्ट ने ग्रामीण महिलाओं को बांटे स्वरोजगार उपकरण

थत्यूड़ (टिहरी)। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इन्द्र सूर्य ट्रस्ट द्वारा टिहरी जनपद के रिंगलगढ़ में महिला सशक्तिकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश नौटियाल (उपाध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा, उत्तराखंड) और कर्नल अनिल थापा (सेवानिवृत्त), संस्थापक एवं अध्यक्ष, इन्द्र सूर्य ट्रस्ट मौजूद रहे। इस अवसर पर महिलाओं को मिक्सर-जूसर मशीन, सिलाई मशीन, मसाला पीसने की मशीन, वजन तोलने की मशीन, ड्रम और पैकिंग मशीन सहित विभिन्न उपकरण वितरित किए गए।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल अनिल थापा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण ही एक सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट समाज सेवा और सामुदायिक उत्थान के कार्यों में निरंतर सक्रिय है।
वहीं राजेश नौटियाल ने इन्द्र सूर्य ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वे इन उपकरणों का सही उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र (बीडीसी सदस्य) और अजय सिंह रावत (पूर्व प्रधान) का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम की सफलता में बनीता, राजेन्द्र प्रसाद, दिव्यांशु और प्रमोद जोशी का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *