राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने इस मामले में सुनाया सजा

चंडीगढ़: यूथ कांग्रेस मैं शताब्दी को रोका राहुल गांधी की सांसद ही जाने के विरोध में रेल ट्रैक पर प्रदर्शन

कांग्रेस ने बताया काला दिन

राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर भी लग सकती है रोक

सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें 2 साल के कारावास की सजा सुनाई

कांग्रेस ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन है और वह मोदी सरकार के इस सुनियोजित कदम के खिलाफ कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी वहीं भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि लोकसभा की सदस्यता से राहुल गांधी की बर्खास्तगी कानून के मुताबिक हुई है

अगर 52 वर्षीय राहुल गांधी की दोस्त रिद्धि और सजा पर ऊपरी अदालत से स्थगन आदेश नहीं मिलता है तो वह अगले 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे । अयोग्य ठहराए जाने की अधिसूचना जारी होने से कुछ घंटे पहले राहुल गांधी लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए और संसद भवन में पार्टी सांसदों की बैठक में भाग लिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक बाद एक झटका लग रहा है मोदी सरनेम से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के 24 घंटे के भीतर लोकसभा सचिवालय ने राहुल को सदन की सदस्यता से अयोग्य करार दे दिया कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाते हुए इस कार्यवाही के खिलाफ राजनीतिक व कानूनी तौर पर लड़ने का संकल्प जताया है आज देश भर में यूथ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी तो दोपहर 1:00 बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *