राहुल गांधी को फिर भेजा ED ने समन, कांग्रेस बोली हम अत्याचारी अंग्रेजों से नही डरे तो ED से क्या डरेंगे

संवाददाता अशरफ अली अब्बासी : 3 जून 2022

नई दिल्ली : जैसा कि सभी जानते है कि सोनिया गाँधी और राहुल गांधी के लिए ईडी की तरफ से नोटिस जारी किया गया था। जिसमे उन्हें 2 जून को बुलाया गया था। लेकिन राहुल गांधी देश के बाहर है और सोनिया गाँधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिस कारण वह ED के सामने पेश नही हुए।

खबर आजतक की ओर से आपको बता दें कि हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब दोबारा समन जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए आगामी 13 जून को तलब होने को कहा गया है।

इससे पहले ईडी ने कांग्रेस नेता को बीती दो जून को तलब किया था। राहुल के विदेश में होने की वजह से ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी देश से 19 मई को रवाना हुए थे। वे 20 से 23 मई के बीच लंदन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

उसके बाद से वे भारत नहीं लौटे हैं। राहुल गांधी के 5 जून तक उनके लौटने की बात कही जा रही है। वहीं इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी नोटिस जारी किया गया है। सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होने को कहा गया है। लेकिन अभी वो आइसोलेट है। क्यूंकि उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ है।

कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट के हवाले से कहा गया है कि “हम डरेंगे नहीं – ‘जब कांग्रेस अंग्रेजों व उनके अत्याचार से नहीं डरी तो ईडी के नोटिस कैसे सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी जी तथा पार्टी का हौसला तोड़ सकते हैं ? हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं। हम नहीं डरेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *