देहरादून संवाददाता भरतलाल : 24 जून 2022
देहरादून- इन दिनों जहाँ पूरे प्रदेश की अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का कहर बरस रहा हैं। जिससे लोगों के पसीने छूट रहे है। वहीं अभी मानसून उत्तराखंड में थोड़ा दूर है। क्योंकि अभी बहुत से इलाकों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है तो कुछ इलाकों में मौसम विभाग द्वारा हल्की बारिश की घोषणा की गई है। जिससे गर्मी से थोड़ा राहत मिलने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग ने गुरुवार से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि शुक्रवार से कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है, अधिकांश इलाकों में 26 तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक राज्य में मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।
वहीं 24 को चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। 25 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। 26 को कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इन तीनों दिन प्रदेश के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। 26 के बाद प्रदेश में बारिश में तेजी आने का अनुमान है।