मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. सन्धु ने आज बदरीनाथ व केदारनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएस ने कार्यदायी संस्थाओं को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन और स्थानीय जनता के सहयोग से आने वाले वर्षों में बदरीनाथ का भव्य रूप दुनिया के सामने होगा, जिससे यहां के व्यापारियों, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि PMOIndia भी दैनिक रूप से इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। मुख्य सचिव ने गोविन्द घाट से पुलना पैदल मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिन बाद फिर इसका स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज केदारनाथ धाम पहुँचकर वहाँ भी चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि केदारपुरी में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ में पुरोहित आवास, भवन का निर्माण, हॉस्पिटल कंट्रोल सेंटर, संगमघाट मंदिर समिति का प्रशासनिक भवन, यात्रियों की सुविधा हेतु रेन शैटर आदि निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें।
इस दौरान पर पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर, मुख्य अभियंता लो.नि.वि. श्री अहमद, अपर मुख्य अधिकारी/कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ श्री योगेंद्र सिंह, SDM ऊखीमठ श्री जितेंद्र वर्मा,सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।