Uttarkashi: उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास सुरंग से हुए भू-धंसाव की घटना का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बचाव और राहत कार्याे की जानकारी ली। इस दौरान आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद हैं।
बता दे, दीपावली के दिन उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ। जहां सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से टनल में कार्यरत 40 श्रमिक अंदर फस गए। 24 घंटे से अधिक समय बीतने पर भी श्रमिकों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। बचाव कार्य जारी हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा पहुंचकर निर्माणाधीन टनल में हुए भू-धंसाव का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों से बचाव कार्य का फीडबैक लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल संचालन एवं फंसे हुए श्रमिकों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए वह स्वयं घटनास्थल पर अधिकारियों एवं बचाव दल के बीच मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू अभियान पर कहा कि पीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अन्य एजेंसियां और विशेषज्ञ फंसे हुए 40 मजदूरों की जिदंगी बचाने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम ने फंसे हुए लोगों के परिवारों को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार और प्रशासन उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।