मुख्य संवाददाता : रमेश चंद्र शर्मा – 11 जुलाई 2022
उत्तराखंड सरकार के अनुमान के मुताबिक लगभग 4 करोड़ कावंड़िये आएंगे हरिद्वार
सभी श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार के अधिकारियों ने सीवर जल का किया प्रबंध
उत्तराखंड सरकार का अनुमान है कि सावन मास में लगभग 4 करोड़ शिवभक्त कांवड़ जल लेने हरिद्वार आने वाले हैं। सरकार हवाई पुष्प वर्षा से उनका स्वागत करेगी। व्यवस्था व स्वागत में यूपी के जोगी को मात देने का इरादा है। अच्छी बात है।
मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, शहरी विकास मंत्री, सचिव, कमिश्नर, डीजीपी, कांवड़ मेला व्यवस्थाओं की उच्च स्तरीय भी और जिला स्तरीय बैठक कर चुके हैं। पोर्टली मीडिया कांवड़ मेला व्यवस्था से भरा पड़ा है। जिलाधिकारी तो रोज ही सजधज के बैठकें कर रहे हैं।
अब ये फोटो बता रहे हैं कि शिवभक्त कांवड़ियों के लिए हर की पैड़ी के मुहाने पर क्या शानदार व्यवस्था है। ब्रह्मकुंड में स्नान करने जाने से पहले तथा स्नान कर कांवड़ जल भर कर गंतव्य को जाने के लिए सीवर युक्त गंदे पानी में चरण धोकर ही आगे बढ़ना है।
लगभग 10 दिन से नाला चोक होकर बह रहा है। यात्रियों को देख सकते हैं गंगा स्नान के बाद उन्हें इस गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। जोकि कावंड़ मेले की व्यवस्थाओं को आइना दिखा रहा है। जब मुख्य जगह यह हाल है तो बाकी जगह क्या होगा ?