हमारे संवाददाता दिनांक 28 सितंबर 2023
मकान बेचने व लोन दिलाने के नाम धोखाधड़ी करने वाले दो नटवरवाल गिरफ्तार
एक नामी गिरामी गैंगस्टर बदमाश 40 लाख की कर चुके ठगी
हरिद्वार। मकान बेचने, सस्ता प्लॉट दिलवाने, लोन दिलवाने आदि के नाम पर हरिद्वार के कई लोगों से ठगी कर चुके देहरादून के दो नटवरलाल बदमाशों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे नाम पता बदल कर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके थे। उनकी ठगी का कारोबार हरिद्वार सहित देहरादून में फैला हुआ था। पहले धोखाधडी केे मामलों में दोनों जेल जा चुके है।
नवोदय नगर निवासी उदयवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी ने थाना सिडकुल में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि देहरादून के दो व्यक्ति उसके साथ चार लाख रूपये की ठगी कर चुके हैं। जिसमें रणजीत सिंह और राम सिंह निवासी देहरादून ने मकान बेचने व लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सामने आया कि आरोपी पूर्व में भी कई लोगों को अपना नाम बदल बदल कर जगह ठिकाना बदल कर धोखाधड़ी कर चुके हैं।
पुलिस नेे दोनों की गिरफ्तारी देहरादून से कर ली है। आरोपियों ने नवोदय नगर से अन्य लोगों से भी जमीन बेचने व खरीदने के नाम पर लगभग 40,00,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई है व पूर्व मे जनपद देहरादून में इनके द्वारा लोगो मे जमीन के नाम पर जय विजय के नाम परोध करने पर इनके विरुद्ध धोखाधडी के कई अभियोग पंजीकृत है, जोकि कई बार जेल जा चुके हैं।
ठगों के नाम व पता
1- रणजीत सिंह पुत्र स्व महेन्द्र बर्तवाल निवासी ग्राम मिलोटी पानाप्रमोनीपत 69/17] टी स्टेटचा देहरादून
2- राम सिंह पुत्र सन्तु निवासी द्वारगड थाना पर टिहरी वाहनात चन्द्रयानी देहरादून
गैंगस्टर रणजीत सिंह का अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-22/2015 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि चलानी बाना डालनवाला जिला देहरादून
2- मु0अ0सं0-334/2015 धारा 2/3 मैगस्टर एक्ट चलानी थाना कोतवाली नगर जिला देहरादून
3- मु0अ0सं0-162/2015 धारा 420, 406, 467,468,471 भादवि चलानी थाना रायपुर जिला देहरादून
4- मु0अ0सं0 92/2016 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि चलानी थाना राजपुर देहरादून
5- मु0अ0सं0 144/2019 धारा 420, 467, 468 भादवि चलानी थाना बंसन्त बिहार जिला देहरादून
राम सिंह का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 32/2021 धारा 420, 406 भादवि चलानी थाना कैन्ट जिला देहरादून।
2. मु0अ0सं0 33/2021 धारा 420, 120बी, 504, 506 भादवि थाना कैन्ट जिला देहरादून।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसआई देवेन्द्र सिंह चौहान, कांस्टेबल गजेन्द्र प्रसाद, मनीष का सहयोग रहा।