बीआरओ प्रशासन व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने किया एनएच-34 का निरीक्षण

 

बीआरओ प्रशासन व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने किया एनएच-34 का निरीक्षण

 

 

उत्तरकाशी। सीमा सड़क संगठन, जिला प्रशासन एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा एनएच-34 पर स्थित ज्ञानसु, ओपन टनल, भटवाड़ी रोड आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने सड़क की वर्तमान स्थिति, जल निकासी व्यवस्था, तथा सड़क किनारे बनी नालियों की दशा का बारीकी से जायजा लिया।
सर्वेक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि कई स्थानों पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़क को क्षति पहुंचने की आशंका है। इस स्थिति को सुधारने के लिए संबंधित विभागों को तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे वर्षा ऋतु से पहले आवश्यक सुधारात्मक कार्य पूरे किए जा सकें। इस महत्त्वपूर्ण निरीक्षण एवं समन्वित प्रयासों के लिए नगरपालिका अध्यक्ष एवं विभाग द्वारा इस कार्य में जो तत्परता एवं सहयोग प्रदान किया गया, वह सराहनीय है। उनके मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहयोग से यह निरीक्षण सफल रूप से संपन्न हो सका। निकट भविष्य में इन क्षेत्रों में सड़क मरम्मत एवं जल निकासी से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आरंभ किया जाएगा, जिससे आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *