गोली मारने के बाद फरार हुआ बदमाश, तलाश जारी
हरिद्वार। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के बाहर हरियाणा पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें हरियाणा पुलिस का एक उपनिरीक्षक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। घटना ने बस अड्डे पर हड़कंप मचा दिया। जबकि बदमाश मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरियाणा पुलिस जींद का वांछित बदमाश पकड़ने के लिए हरिद्वार पहुंची थी। हालांकि, इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी। रोडवेज बस अड्डे पर घेराबंदी के दौरान बदमाश ने अचानक गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। इस हमले में उपनिरीक्षक घायल हो गए, जबकि अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी और चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए और बदमाश की तलाश में कई टीमें लगा दी गईं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मोबाइल ट्रेसिंग के जरिए बदमाश के ठिकानों की जानकारी जुटाई।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मुठभेड़ में घायल उपनिरीक्षक की स्थिति गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर है। उन्होंने यह भी कहा कि बदमाश ने पहले से ही हथियार के साथ तैयारी की थी और घेराबंदी में पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला किया।
हरिद्वार में हाई अलर्ट घोषित
एसपी सिटी ने बताया कि हरिद्वार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की है। तलाशी अभियान लगातार जारी है और पुलिस की कई टीमें हरियाणा तथा आसपास के इलाकों में संभावित ठिकानों की जांच कर रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और क्षेत्र में सतर्क रहें।