नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही जनता पर पड़ी भारी !

हमारे संवाददाता दिनांक 9 सितंबर 2023

 

 

डोईवाला। नगर पालिका परिषद् क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 17, माधोवाला में निर्माण सामग्री के ट्रक से पुलिया क्षतिग्रस्त

 

नगर पालिका परिषद् डोईवाला क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 17, माधोवाला में पुलिया टूटने से ट्रक पलटा पानी की लाइन फटी, यातायात अवरुद्ध हुआ।

सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने बताया कि
इस पुलिया की जानकारी पूर्व में नगर पालिका प्रशासन को पूर्व में दे रखी थी लेकिन नगर पालिका ने प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की और अनदेखा किया गया और शनिवार को सुबह एक निर्माण सामग्री लेकर ट्रक माधोवाला गांव में जा रहा था उसी वक्त क्षतिग्रस्त पुलिया के उपर से जैसे ही ट्रक जाने लगा तो वह पुलिया एक दम टूट गई और ट्रक पलट गया जिससे गांव में जाने वाले के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया जिससे गांव वासियों को आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तथा पानी वाली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई जिससे गांव में पेयजल नही पहुंच पा रहा है और इससे कोई बड़ी दुर्घटना व जनहानि भी हो सकती थी कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन यदि कोई जनहानि हो जाती तो उसका जिम्मेदार कोन होता।

 

साकिर हुसैन ने कहा के उक्त पुलिया का निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र हो और पानी सुचारू रूप से गांववासियों तक पहुंच जाए और यातायात भी सुचारू हो जाए। लेकिन सवाल यह है की यदि कोई अनहोनी हो जाती तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती आंख मूंदे बैठा है नगर पालिका प्रशासन आखिर इतनी लापरवाही ऐसे कामों में क्यूं बरती जा रही है इसका जिम्मेदार कौन है ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *