दलित समाज के बच्चे द्वारा घड़े से पानी लेने पर उतारा मौत के घाट : हंगामा

संवाददाता सुरेन्द्र सैनी / अशीष दिनांक 21 अगस्त 2022

जालौर स्थित एक स्कूल में दलित समाज के एक बच्चे द्वारा, अध्यापक के पानी के घड़े को छूने पर अध्यापक द्वारा दलित समाज के बच्चे की मार- मार हत्या करने को लेकर आज हरिद्वार ज्वालापुर स्थित घासमंडी वाल्मीकि बस्ती के वाल्मीकि समाज के लोगों ने वार्ड उत्थान सेवा समिति के बैनर तले आज कैंडल मार्च निकालकर मृतक बच्चे की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शासन प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

जिसमें कि वाल्मीकि समाज के कॉंग्रेस पार्टी विधायक इं0 रवि बहादुर ने कहा कि देश में अनेकों जगहों पर ऐसी घटनाएं आए दिन सोशल मीडिया व मीडिया के माध्यम से देखने को मिलती है जो केवल दलित समाज पर अत्याचार करना और मौत के घाट उतार देना व दलित समाज की बच्चियों के साथ रेप जैसी घटनाओं को अंजाम देना, यह बहुत ही शर्मनाक व निंदनीय घटनाएं है जहां देश मे एक तरफ शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है वही मनुवादी मानसिकता रखने वाले लोग आज भी दलित समाज के प्रति छुआछूत की भावना रखते है वह ऐसी घटनाओं से पता चलता है आज मैं अपने दलित समाज के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं और बच्चे को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयासरत रहूंगा यदि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द इंसाफ नहीं मिला तो मैं पूरे दलित समाज के साथ सड़कों पर उतर कर इस दलित विरोधी मानसिकता रखने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए तत्पर रहूंगा।

वार्ड उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अमित मंगोलिया व महामंत्री सुनील दत्त कोषाध्यक्ष अमरदीप छाछर, उपाध्यक्ष विनय गोगलियां, ने भी इस घोर निंदनीय अपराध के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि इस पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए, जिससे कि आए दिन हो रहे दलित समाज पर अत्याचार की रोकथाम हो सके, वार्ड उत्थान सेवा समिति संरक्षक चौधरी अरविंद चंचल ने कहां की वाल्मीकि समाज उस पीड़ित परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, समाज के जुझारू नेता सुनील राजोर ने भी शासन प्रशासन के खिलाफ इस घटना पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहां की ऐसी छोटी मानसिकता रखने वाले मनुवादी लोगों को अब समझ जाना चाहिए कि यह समाज जागरूक समाज है अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह समाज अपने अधिकारों वे न्याय के लिए सड़कों पर आने से भी पीछे नहीं हटेगा।

इस मौके पर मुख्य तौर पर मौजूद रहने वालों में शोभाराम गोगलियां, मन्नू सूद,अनिल तेश्वर प्रेम प्रधान, सत्येंद्र चंचल, अशोक हवलदार, दिनेश कपाड़िया धनेश छाछर, मयंक सिंह, राजेश खन्ना, कुसम पाल आत्माराम, गोविंदा तेश्वर, लक्ष्मीचंद हवलदार, बॉबी चंचल , अमरीश चंचल, संजीव चंचल , अज़ाज, उस्मान, राशिद, नोशाद,नाशिर व अन्य युवा भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *