दलबदलू को स्टेज से दिया धक्का, मुख्यमंत्री के स्टेज पर कर रहा था प्रोटोकॉल का उल्लंघन, महिला पुलिस अधिकारी ने धक्का मार मारकर नीचे धकेला




 संवाददाता दिनांक 26 फरवरी 2023

हरिद्वार। अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए दलबदलू कथित व्यापारी नेता की बड़ी किरकिरी होने का मामला सामने आया है। यह व्यापार मंडल का स्वंयभू नेता है, जिसे मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के चक्कर में स्टेज से सुरक्षा अधिकारियों ने धक्के मारकर उतार दिया। इस कथित नेता की बेईज्जती होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। यह मतलब के लिए अपने आका बदलने में माहिर है। मुखबिरी करने भी मामले सामने आते रहे हैं।

हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में ऑल इंडिया इंविटेशनल बास्केटबाल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाषण दे रहे थे। स्टेज पर दलबदलू एवं कथित व्यापारी नेता मुख्यमंत्री के बराबर में खड़े होने को पहुंच गया, जबकि स्टेज पर बैठने वाले नेताओं में उसका नाम शामिल नहीं था, वह बड़े नेताओं के साथ स्टेज पर चढ़ गया था। जब वह मुख्यमंत्री के पास पहुंचने लगा तो सुरक्षा में तैनात महिला अधिकारी ने उसे रोका तो उसने अधिकारी पर रौब जमाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से और प्रोटोकॉल का उल्लंघन होते देख महिला अधिकारी ने उसका हाथ पकड़कर दूर कर दिया, लेकिन कथित नेता नहीं माना तो अधिकारी ने धक्का मार—मारकर उसे सीढ़ियों तक धकेल दिया और वहां पर तैनात एलआईयू के दो सुरक्षा अधिकारियों ने सीढ़ियों से धक्के—धक्के मार—मारकर नीचे उतार दिया। धक्के लगते हुए देख उसने अधिकारियों से बहस करने का प्रयास किया, लेकिन उसे थप्पड़ दिखाते हुए सीढ़ियों से नीचे उतारते हुए वहां से जाने को चेतावनी दी। इस नेता के साथ हुए प्रकरण में कोई भी साथ नहीं आया, बल्कि मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल को तोड़ने पर निंदा की।

 

इस नेता की महिला को अश्लील इशारे करते हुए भी कुछ दिन पहले हुई थी पिटाई 

यह हल्कापन दिखाने वाला नेता कुछ दिनों पहले शंकर आश्रम के पास मीना एनक्लेव कॉलोनी में एक महिला को गंदे इशारे करते हुए पकड़ा गया था, जहां उसकी जमकर पिटाई की गई। उसने हाथ पैर पकड़कर पीछा छुड़ाया। इसके अलावा इस नेता के अनेक प्रकरण है, जिनका जल्द ही सिलसिलेवार खुलासा किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *