दबिश देकर लौटे इंस्पेक्टर रावत, सिटी हॉस्पिटल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

संवाददाता कालू वर्मा दिनांक 19 अगस्त 2022

प्रभारी चौकी सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती, कप्तान साहब ने जानी कुशलक्षेम

सब इंस्पेक्टर प्रवीण रावत जो वर्तमान में कोतवाली ज्वालापुर के प्रभारी चौकी रेल है, सीने में अचानक दर्द की शिकायत पर सिटी हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती हैं।

2015 बैच के काम में अग्रणी और तेजतर्रार रावत थाने के एक महत्वपूर्ण मामले में दबिश के सिलसिले में उत्तराखंड से बाहर गए थे एवं अपने अन्य साथियों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जब हरिद्वार पहुंच ही रहे थे तो रास्ते में एकाएक सीने में दर्द की शिकायत पर आनन-फानन में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

अभी कुछ समय पूर्व डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत महोदय द्वारा ICU में जाकर प्रवीण रावत का हालचाल जाना गया और इलाज कर रहे डॉक्टर से विस्तृत जानकारी लेते हुए इलाज में कोई कमी न रखने एवं एसआई प्रवीण को आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु कहा।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार व एएसपी/सीओ ज्वालापुर रेखा यादव द्वारा भी हास्पिटल जाकर प्रवीण का हालचाल जाना गया।

डॉक्टर N.K. Agarwal के अनुसार- “हॉर्ट में एक क्लाॅट जमा हो गया था अच्छा हुआ जो थोड़े समय बाद अपने आप हट गया अन्यथा कुछ भी हो सकता था। हम पूरा ध्यान रख रहे हैं फिलहाल मरीज की हालत में तेजी से सुधार है”

SHO ज्वालापुर आर.के. सकलानी द्वारा बताया गया कि प्रवीण द्वारा अभी हाल में ज्वालापुर के बहुचर्चित “50 लाख फिरौती” मामले के खुलासे में भी अति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया गया था।

हरिद्वार पुलिस कर्मठ, जोशीले और मिलनसार “प्रभारी चौकी रेल, प्रवीण रावत” के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *