हरिद्वार संवाददाता सुरेन्द्र सैनी : 18 जून 2022
जिसका स्थानीय लोगों ने किया था विरोध लेकिन महापौर ने किया पंतद्वीप ट्रांसफर स्टेशन का शुभारंभ
अभी हाल ही में हरिद्वार के पंतद्वीप मैदान में जिस कूडा ट्रांसफर स्टेशन का विरोध स्थानीय निवासी कर रहे थे। जिनका तर्क था कि हरिद्वार में मेन रोड पर होने के कारण यहाँ गंदगी व बदबू की भरमार रहेगी। आज उसी कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन नगर निगम की मेयर अनिता शर्मा ने किया।
हरिद्वार शहर को साफ सुथरा रखने को नगर निगम प्रशासन की ओर से पंतद्वीप पार्किंग में मैनुअल मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी की शुरुआत शनिवार को की गयी। यहां बनाए गए ट्रांसफर स्टेशन में वार्ड 1 से 9 का कूड़ा पहुंचाया जा रहा है। जिसे बड़े वाहनों के जरिए सराय स्थित प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचाया जाता है।
महापौर अनीता शर्मा और नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी कासा ग्रीन के निदेशकों की मौजूदगी में रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया। महापौर अनीता शर्मा ने कहा कि पंत द्वीप ट्रांसफर स्टेशन के बनने से फ्लोटिंग पापुलेशन से उत्पन्न होने वाले कूड़े का समुचित निस्तारण करना संभव होगा। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाए रखने को निरंतर प्रयास जारी है ।आमजन के सहयोग से स्वच्छ सर्वेक्षण में हरिद्वार की रैंकिंग में इस बार अवश्य सुधार होगा।
कासा ग्रीन के डायरेक्टर संजय चौहान और रंजन राठौड़ ने कहा कि कंपनी की ओर से नगर निगम के 31 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से घर और प्रतिष्ठानों का कूड़ा इधर उधर ना फेंकने की अपील की है ।
महापौर और नगर आयुक्त ने ट्रांसफर स्टेशन के बाहर नीम, जामुन, पीपल, अशोक और गुलमोहर के पौधे रोपे। कंपनी की ओर से अतिथियों का पौधे भेंट कर सम्मान किया गया। डायरेक्टर रिपुदमन राठौड़ , महापौर के जनसंपर्क अधिकारी देवेश गौतम,सुधीर ,साहिल शर्मा, हितेश, फैजल आदि मौजूद रहे।