जिलाधिकारी ने दिए सड़कों को तत्काल पूर्व स्थिति में लाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने दिए सड़कों को तत्काल पूर्व स्थिति में लाने के निर्देश


पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कोटद्वार में एडीबी सहायतित पाइपलाइन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधर में पड़ी सड़कों को तत्काल पूर्व स्थिति में लाने, कार्य की दैनिक मॉनिटरिंग, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और दोषपूर्ण कार्य में तुरंत सुधार के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुपरवाइजरों के मोबाइल नंबर कार्यस्थलों पर चस्पा करने, वार्डवार दैनिक कार्य योजना तैयार करने और जनता की असुविधा न होने देने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने वार्ड 22 और वार्ड 18 में पड़ी निर्माण सामग्री हटाने व लीक पाइपलाइन ठीक करने के निर्देश भी जारी किए।

व्यापक रूपरेखा तैयार करने के दिए निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सनेह में प्रस्तावित बर्ड फेस्टिवल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वन एवं पर्यटन विभाग को कार्यक्रम को आकर्षक और सहभागी बनाने की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने, बर्ड वॉक और प्रकृति भ्रमण हेतु मार्ग चिह्नित करने, स्थानीय पक्षियों की प्रजातियों का विवरण प्रदर्शित करने और बर्ड फोटोग्राफी प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *