अन्य पिछड़े वर्ग के सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर जनप्रतिनिधी हुए असंतुष्ट, लगाया बंद कमरे में रिपोर्ट तैयार करने का आरोप
नगर निगम द्वारा हुए सर्वे में बहुत बड़ी मात्रा में हुई त्रुटि, जोकि नगर निगम की है लापरवाही : अनिल मिश्रा
दिनांक 10 अप्रैल,2023 / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव/अपर सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड बी0एस0 वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को मेला नियंत्रण भवन (सी०सी०आर०) में नगर निगम क्षेत्र में अन्य पिछड़े वर्ग के सर्वेक्षण की कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में जनसुनवाई/बैठक आयोजित हुई।
आयुक्त नगर निगम दयानन्द सरस्वती ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बैठक/जनसुनवाई में नगर निगम हरिद्वार के समस्त वार्डों के सम्बन्ध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने जनसुनवाई/बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अन्य पिछडे वर्ग के सर्वेक्षण कार्यवाही के प्रकरण में निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं अन्य हितबद्ध जन सामान्य के साथ नगर निगम, हरिद्वार के अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया तथा दिशा-निर्देश दिये।
जिसमें रिपोर्ट पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी और नगर निगम वार्ड न. 1 के पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा की रिपोर्ट तैयार करने की अवधि क्या है किस दौरान नगर निगम द्वारा अन्य पिछड़ा सर्वेक्षण करवाया गया और ओबीसी को पर्याप्त आरक्षण देने के लिए पारदर्शिता क्या है ?
जिस पर संबंधित अधिकारीयों ने जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जनप्रतिनिधियो को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सदस्य सचिव ओमकार सिंह, उपनिदेशक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी देहरादून सुश्री चित्रा, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, सहायक निदेशक शहरी विकास श्री विनोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी, पार्षद अनिल मिश्रा, शुभम मंडोला, सचिन अग्रवाल, महावीर वशिष्ठ, अनिल वशिष्ठ, सहित सम्बंधित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।