छोटे चुनाव के लिए आया बड़ा जखीरा बरामद, 250 पेटी अवैध शराब पकड़ी

संवाददाता कालू वर्मा / दिनांक 4 सितम्बर 2022

 

सफल चुनाव हेतु, हरिद्वार पुलिस अड़ी

पूरे उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की कवायद जारी है साथ ही इस महीने 26 को जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी हैं।

 

जो लोग कभी हरिद्वार रहे या जनपद की आबोहवा को करीब से जानते हैं वे इस बात को भी बाखूबी जानते होंगे कि पूरे उत्तराखंड के पंचायत चुनाव एक तरफ और अकेले हरिद्वार के एक तरफ !

यही कारण है कि इस चुनाव में प्रत्याशी और उनके समर्थक ‘सफल बनने के लिए’, अपने आप को लगभग झोंक ही देते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उसी का नतीजा है कि थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के बेहद कड़े और अनुशासन प्रिय नेतृत्व में, अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए मुखबिर की सूचना पर जहां 02 अभियुक्तों समेत (एक की तलाश जारी) 240 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है तो वहीं दूसरी तरफ थाना बहादराबाद पुलिस ने थाना प्रभारी नितेश शर्मा के बेहद चौकन्ने नेतृत्व में चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त समेत स्विफ्ट कार से 10 पेटी अवैध शराब पकड़ी है।

अभी न तो चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन हुए और न ही चुनाव चिन्ह की घोषणा हुई है। तब यह हाल है तो आप सोच सकते हैं कि आगे क्या होगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *