हरिद्वार – राज्य में 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होगी जिसके चलते धर्मनगरी हरिद्वार के माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गुजरात से आए श्रद्धालुओं का पहला जत्था चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो गया। पूजा अर्चना के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद समेत हरिद्वार के तमाम ट्रैवल कारोबारी , होटल व्यवसायी और स्थानीय व्यापारी भी मौजूद रहे। कोरोना काल के दो साल बाद यात्रा की शुरुआत होने पर ट्रैवल व होटल कारोबारियों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह भी दिखाई। चारधाम यात्रा के नियमों को सरलीकरण करने के लिए कारोबारियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
क्या कहते है व्यापारी
“कोरोना के चलते पिछले दो सालों में हमारे व्यवसाय की कमर पूरी तरह से टूट चुकी थी , उम्मीद है इस बार चार धाम यात्रा का सीजन अच्छा जाएगा जिससे व्यपारियो की आर्थकि भी सुधरेगी”
गिरीश भाटिया , ट्रेवल व्यवसायी ।
“चार धाम यात्रा को लेकर सरकार अच्छा काम कर रही है , हम सरकार से अनुरोध करते है कि यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन और ट्रिप कार्ड को लेकर आ रही परेशानी को देखते हुए सरकार इसका सरिली करण करें “
अभिषेक अहलूवालिया , ट्रेवल व्यवसायी ।
“जिस तरह से मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट किया गया है कि चार धाम यात्रा में कोई भी बाधा नही आने दी जाएगी और साथ ही आरटीपीसीआर कि बाध्यता को भी खत्म कर दिया है हमे उम्मीद है कि इसके चलते इस की यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी”
आशुतोष शर्मा , होटल व्यवसायी ।
“चार धाम यात्रा शुरू करने के लिए उत्तराखंड सरकार का हम बहुत बहुत आभार व्यक्त करते है और उम्मीद करते है कि इस बार चारधाम यात्रा बिना किसी अवरोध के सकुशल संपन्न होगी”
संजीव नैयर , होटल व्यवसायी ।
“चार धाम यात्रा को लेकर हमारी सरकार गंभीर है , मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री यात्रा को लेकर लगातार अधिकारियों से वार्ता कर रहे है , यात्रा सीजन के दौरान सरकार द्वारा लगातार यात्रा की मॉनिटरिंग भी की जाएगी”
स्वामी यतीश्वरानंद ,पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड ।