विपुल त्यागी : 30 मार्च 2023
यहां उन्होंने 182 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल 181 छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की
हरिद्वार : देश के गृहमंत्री अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113 में दीक्षांत समारोह में पहुंचे यहां उन्होंने 182 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल 181 छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के 113 बे दीक्षांत समारोह में 8 वर्षों के करीब 18 छात्र छात्राओं को स्नातक परास्नातक पीजी डिप्लोमा पीएचडी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2022 तक के छात्र छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधि देने के लिए आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया साथ ही दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को चेक वितरण भी किया गया इससे पूर्व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड आगमन पर बल्ला इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत सांसद गणों एवं विधायक गणों एवं विक्रम भुल्लर ने उनका स्वागत किया ।
देश के गृह मंत्री अमित शाह धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीपैड पर स्वागत किया। हरिद्वार में अमित शाह कहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पधारे थे सबसे पहले वे ऋषि कुल मैदान हरिद्वार से प्रदेश भर के 670 न्याय पंचायतों में बहु उद्देश्य सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण के कार्य का उन्होंने शुभारंभ किया ।
वह कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113 हुए दीक्षांत समारोह में पहुंचे सहकारी समितियों के इस योजना के शुरू होने से प्रदेश भर के किसानों को समितियों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी।