हरिद्वार संवाददाता दिनांक 17 जनवरी 2023
हरिद्वार। श्री गंगा सभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज 17 जनवरी को सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन दोपहर मालवीय धाम में आहूत हुआ। बैठक में सर्वप्रथम सभापति की आज्ञा से 11 सम्मानित सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई।
जिसके तहत सदन में सर्वसम्मति से 11 सम्मानित सदस्यों का चयन हुआ चयनित सम्मानित सदस्यों में अश्वनी कुमार जगता, जगदीश अत्री, मोहन अधिकारी, अंशुल श्रीकुंज, राजेश शर्मा सराय वाले, राज शर्मा त्रिपाठी, शिवांश सिखौला, अंकित झा, प्रवीण मलके, अनिल सिखोला, रामकृष्ण प्रधान सम्मानित सदस्य चुने गए। तत्पश्चात चुनाव नामांकन की प्रक्रिया से पूर्व सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने अपना दायित्व आगे की कार्यवाही संचालन के लिए वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित जगदीश शास्त्री को अपना पदभार सौपा अब गंगा सभा का चुनाव आयोग चुनाव संपन्न होने तक सभापति का दायित्व संभाल रहे पं जगदीश अत्री की देखरेख में 18 जनवरी को होने वाले चुनाव मतदान का सभी कार्य संपन्न करेगा।
वही आगे बैठक में चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें तीनों खेमो की ओर से सदन में अपने अपने सभापति अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के लिए समर्थकों ने प्रत्याशियों के नाम सदन में प्रस्तुत किए जिसके बाद चुनाव आयोग के अध्यक्ष अश्वनी जगता के समक्ष तन्मय गुट की ओर से सभापति पद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार ठेकेदार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नितिन गौतम एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी तन्मय वशिष्ठ ने अपना अपना पर्चा भरते हुए चुनाव आयोग को पेश किया सभापति प्रत्याशी कृष्ण कुमार ठेकेदार के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में गोपाल प्रधान एवं समर्थक के रूप में अवधेश पटवर ने हस्ताक्षर किए वही अध्यक्ष पद प्रत्याशी नितिन गौतम की ओर से प्रस्तावक के रूप में देवेंद्र पटवर एवं समर्थक के रूप में अखिलेश शर्मा सराय वाले एवं महामंत्री पद प्रत्याशी तन्मय वशिष्ठ की ओर से प्रस्तावक अरविंद अधिकारी एवं समर्थक के रूप में शांतनु चंद्र मनके ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की।
वही श्रीकांत गुट की ओर से सभापति पद प्रत्याशी प्रदीप झा के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में सुभाष ठेकेदार एवं समर्थक के रूप में दीपक बागडोलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी राम कुमार मिश्रा की ओर से नामांकन की प्रक्रिया में प्रस्तावक के रूप में अशोक त्रिपाठी एवं समर्थक के रूप में उपेंद्र ठेकेदार एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी श्रीकांत वशिष्ट की ओर से प्रस्तावक सुरेंद्र सिखौला एवं गोपाल पटवर ने समर्थक के रूप मे नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया पूरी की।
वही श्रीकुंज गुट की ओर से सभापति पद पर चुनाव लड़ रहे अनिल कौशिक की ओर से प्रस्तावक के रूप में सचिन कौशिक एवं समर्थक के रूप में उमाशंकर वशिष्ठ अध्यक्ष पद प्रत्याशी वीरेंद्र श्रीकुंज की ओर से प्रस्तावक के रूप में त्रिलोक चंद शर्मा एवं समर्थक के रूप में शिवांग पटुवर एवं महामंत्री प्रत्याशी आमेश शर्मा सराय वाले के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में अंकुर पालीवाल एवं समर्थक के रूप में आदेश शर्मा ने चुनाव पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए।
नामांकन करने के बाद अब तीनों खेमो के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं कल 18 जनवरी को मालवीय धाम में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक गंगा सभा का नवीन चुनाव गुप्त मतदान द्वारा होगा जिसकी पूरी तैयारी चुनाव आयोग के अध्यक्ष अश्वनी जगता एवं उनके सहयोगी सदस्य डॉ अजय तुमबढ़िया एवं विकास शर्मा की ओर से की गई है बैठक में प्रधान सभा के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे।