सुखरासा नदी पर बनेगा पुल, क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता में रहेगा शामिलः स्वामी यतीश्वरानंद

संवाददाता अशरफ अब्बासी / दिनांक 24 अगस्त 2022

पथरी, अंबूवाला, सुखरासा आदि ग्रामों में दर्जनों सड़कों एवं हैंडपंपों का किया लोकार्पण

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरांनद ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत पूर्व सत्र में प्रस्तावित हुई दर्जन सड़कें एवं चार हैंडपंप का निर्माण कार्य पूरा होने पर उद्घाटन कर जनता के हवाले किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अपनी प्रत्येक समस्या को उन तक पहुंचाएं, ताकि उनका समय रहते हुए कार्य पूरा किया जा सके। कार्यक्रम के बाद वे कोरोना से मृतक परिजनों के बीच पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पथरी, अंबूवाला, सुखरासा आदि ग्रामों में नवनिर्मित सड़कों, हैंडपंपों का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद हर क्षेत्र में विकास कार्यों की बाढ़ आ गई। क्षेत्र में सड़कों का जाल, 100 करोड़ की पेयजल योजना, स्कूलों का उच्चीकरण, डिग्री कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का उच्चीकरण, दो एंबुलेंस, जंगली जानवरों से फसलों एवं आबादी को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग तार, घर की भूमि के मालिकाना हक के लिए स्वामित्व योजना का कार्ड, आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज, ऑक्सीजन प्लांट, डिग्री कॉलेज, नदियों पर पुल, स्टेडियम, रपटे, तटबंध आदि अनेकों कार्य कराएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का उन पर बहुत बड़ा ऋण हैं, वे हमेशा उनकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने सुखरासा में नदी पर पुल बनवाने का आश्वासन दिया।

अंबूवाला के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद की दूरदर्शिता और कर्मठता से क्षेत्र का विकास हुआ। आज चुनाव होने के छह महीने बाद भी उनके द्वारा स्वीकृत कराए गए कार्य क्षेत्र में निरंतर चल रहे हैं। अभी भी वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर क्षेत्र के अनेकों विकास कार्यों का खाकर धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कांग्रेस की विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए वे स्वामी यतीश्वरानंद के कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन कर जनता को भ्रमित कर रही हैं, लेकिन जनता उनकी असलियत जानती है।

क्षेत्रवासियों ने स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर आभार जताया।

इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित चौहान, चौधरी सत्यकुमार, हुकुम सिंह, बलवंत सिंह पंवार, मास्टर धर्मेंद्र, सोहनवीर पाल, बालम सिंह नेगी, पूरण सिंह राणा, दीपक रावत, गुरदीप बुटोला, राजकुमार चौधरी, अर्जुन चौहान, अरविंद कुमार, महावीर कश्यप, संदीप कश्यप, उषा शर्मा, शुभम चौधरी, दिनेश चौहान, सुखदेव सिंह, सरदार जनरैल सिंह, सरदार करण सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, शुभम सैनी, अरविंद प्रधान, अंकित चौहान, रमेश प्रसाद, प्रणव यादव, रणवीर नेगी, प्रदीप नेगी, गुरबाज सिंह, श्रवण चौहान, ब्रह्मपाल कश्यप, जसवीर चौधरी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *