हरिद्वार में लगने वाले सबसे बड़े कैंप “कैंसर की नि:शुल्क जांच” के लिए “रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका” : जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन ?

हरिद्वार के प्रसिद्ध पावनधाम आश्रम में सितम्बर माह में लगने वाले कैंसर जाँच कैंप के पोस्टर का आज विमोचन किया गया। 

इस अवसर पर पावनधाम की संचालक संस्था गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी (रजि) मोगा के महामंत्री सुनील गर्ग एडवोकेट ने बताया की आगामी 4,5,6,7 सितम्बर तक लगने वाले इस कैंसर जाँच एवं जागरूकता शिविर में लोगो की निशुल्क कैंसर जांच की जाएगी | उन्होंने बताया की इस कैंप में अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टिट्यूट के सहयोग से विश्व स्तरीय तकनीक द्वारा मेमोग्राफी व पेप-स्मीयर जैसे महंगे टेस्ट भी निशुल्क होंगे | उन्होंने बताया की संस्था के संरक्षक स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती जी के मार्गदर्शन में इस कैंप की तैयारियां चल रही है |

श्री गर्ग ने बताया की इसमें जांच हेतु अत्याधुनिक मशीन व डॉक्टर्स की टीम आएँगी | उन्होंने बताया की उक्त कैंप उत्तराखंड का पहला ऐसा कैंप होगा जिसमे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की जांच की जाएगी व इस घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा | उन्होंने बताया की गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी धार्मिक कार्यो के साथ ही जनहित के कार्यो को आयोजित करता रहता है |

महंत वेदांत प्रकाश सरस्वती ने बताया की आश्रम में लोगो के स्वास्थय लाभ की कामना हेतु शिव कथा का आयोजन हो रहा है | श्रावण मासमें भगवान शिव हरिद्वार में ही वास करते है तथा प्रभु से लोककल्याण की कामना की जा रही है |

संयोजक अंशुल श्री कुंज ने बताया की इस कैंप हेतु पंजीकरण किये जा रहे है | जो भी व्यक्ति जागरूकता वश या कोई लक्षण दिखने पर कैंसर जाँच कराना चाहता है तो वह इस कैंप हेतु पंजीकरण करा सकता है | उन्होंने बताया की इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8755666949 भी जारी किया गया है जिस पर कॉल करके पंजीकरण कराया जा सकता है।

श्री कुंज ने बताया की शिविर में सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, रेड क्रॉस , आई एम ए , स्वास्थ्य विभाग ,ब्लड डोनेशन वालंटियर्स सहित अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से शिविर में अधिक से अधिक लोगो की जांच का प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र सूद, उपाध्यक्ष डॉ भरत अग्रवाल, संयुक्त सचित सुरेन्द्र गोयल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, योगेश गर्ग आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *