उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत पूर्व रक्षामंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी को देहरादून प्रेस क्लब में यादव समाज विकास समिति ने दी श्रद्धांजलि

संवाददाता अशरफ अली अब्बासी दिनांक 13 अक्टूबर 2022

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत पूर्व रक्षामंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी को देहरादून प्रेस क्लब में यादव समाज विकास समिति ने दी श्रद्धांजल

स्व o मुलायम सिंह यादव जी के द्वारा जनहित व देश हित में किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता = मनोज यादव एडवोकेट

 

देहरादून 13 अक्टूबर। यादव समाज विकास समिति रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश के द्वारा दून प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित यादव समाज के लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखा और उनके चित्र के आगे कैंडिल जलाकर और पुष्प अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की।

वहां उपस्थित लोगों ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह के बारे कई यादगार बातों की चर्चा की ओर कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव नेता जी के द्वारा देश हित में जो जनहित के कार्य किए गए थे उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता नेता जी ने हमेशा देश के गरीबों पिछड़ों किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया नेता जी ने जब जब भी सत्ता संभाली जब जब गरीबों पिछड़ों किसानों सभी वर्गो सभी तपको के उत्थान व विकास की सोच रखते हुए कार्य किया। उनके बारे में बताकर उनकी यादों में भाउक हो गए. कार्यक्रम में उपस्थित श्री चंद्रेश यादव जी ने कहा कि देश और समाज के लिए नेता जी का जाना बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि किसी को हमेशा के लिए नहीं रहना है लेकिन ऐसे व्यक्ति को हमें अपने दिल में हमेशा रखना चाहिए. इस दौरान यादव समाज विकास समिति के संरक्षक डॉ. एचपी यादव, अध्यक्ष राजदेव सिंह यादव, महासचिव (एडवोकेट)  मनोज यादव,  डीएन यादव, सुरेश यादव, डीडी कॉलेज के चेयमैन  जितेंद्र सिंह यादव, रामविलास यादव, एमके यादव,  वेद प्रकाश यादव,  जय प्रकाश यादव,  सुवोध यादव,  द्वारिका यादव, जितेंद्र यादव, रामनिवास यादव, श्यामलाल यादव, बनवारी लाल यादव, प्रशांत यादव, हरिकेश यादव, अमन यादव, दयाशंकर यादव, इलाइट होटेल के ओनर यस यादव, सतवीर यादव सहित यादव समाज विकास समिति के कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *