उदित पांडेय, संवाददाता देहरादून : 18 मई 2022
आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में अब बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड के आम आदमी की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के अपनी प्राथमिक सदस्यता देने के तत्काल बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ पार्टी पर आरोप लगाए।
भूपेंद्र उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी पर कटाक्ष किया और उन्हें ईस्ट इंडिया कंपनी के एजेंटों की संज्ञा दी।
और साथ ही उन्होंने कहा कि इनके द्वारा कुछ कम बिना हमसे पूछे पार्टी पर जबरन थोपे जाते थे जिस कारण उन्हें पार्टी में घुटन महसूस होने लगी थी। साथ ही उन्होंने अपने पत्र में आम आदमी पार्टी की कार्यशैली ओर विचारधारा को उत्तराखंड की जनता के हित में ना होना बताया और इसी कारण उत्तराखंड की जनता ने 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिरे से नकार दिया है।
वहीं इसी के साथ पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया।