गंगा सभा चुनाव के लिए आज श्रीकुंज खेमे की ओर से चुनाव लड़ रहे तीनों उम्मीदवारों सभापति पद के प्रत्याशी अनिल कौशिक कुऐपवाल, अध्यक्ष पद प्रत्याशी वीरेंद्र श्रीकुंज एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी आमेश शर्मा सराय वाले ने गंगा पूजन के पश्चात चुनाव प्रचार अभियान किया तेज।
श्री कुंज ख़ेमे के साथ धड़ा फेरडियान के आने से श्री कुंज ख़ेमा मज़बूत होकर उभरा है। धड़े के महामंत्री सचिन कौशिक ने बताया कि इस बार श्री कुंज खेमा भारी बहुमत से जीत रहा है। विदित हो कि धड़ा फेरडियान के साथ 1200 परिवार का समर्थन है। गंगा सभा के निवर्तमान महामंत्री तन्मय वशिष्ठ भी इसी धड़े से आते है। पिछले वर्ष हुए धडा फ़िरहेडीयान के चुनाव में वशिष्ठ ख़ेमे का प्रत्याशी बुरी तरह से हारा था।
गंगा सभा चुनावों में इस बार फिर परिवर्तन की बयार है इसलिए इस बार क़यास लगाए जा रहे हैं की श्री कुंज खेमा बडी जीत के साथ गंगा सभा में वापसी कर सकता है।
चुनाव प्रचार जनसंपर्क अभियान में पंडित जगदीश अत्री, प्रेम खेवडिया, मनोज सिखोला, उमा शंकर वशिष्ठ, अंकुर पालीवाल, शिवकुमार कौशिक, भूपेंद्र पटवर, दीप कांत सराय वाले, श्यामसुंदर बिजली वाले, रमेश सिखौला, त्रिलोक चंद शर्मा, अश्वनी सिखौला, अखिलेश गोविंद शर्मा, प्रतीक मिश्र पुरी, सौरभ सिखौला, मनोज झा, शाश्वत वशिष्ठ, रजत शर्मा, शांतनु शर्मा, अभिनव शास्त्री, कन्हैया से सिखौला, मुकेश शर्मा, राजेश शर्मा, आदेश शर्मा, आदित्य शर्मा, दिनेश प्रधान, विपुल प्रधान, धीरज पालीवाल, वीरेंद्र झा, संजय अत्री, राजीव अत्री, राम मोहन अत्रे, दीपक बागडोलिये, अंशुल श्रीकुंज, नितिन कौशिक, कृष्णा कौशिक, तरित श्री कुंज, संयोग कौशिक, ध्रुव पटवर, मनोज पच भैया, श्लोक ठेकेदार, उमेश कौशिक, प्रदीप निगारे, शिवम अधिकारी, पराग चाकलान, गुड्डू कौशिक, संजीव विद्याकुल, हरितोष मिश्र पुरी, अजय शिवपुरी, राजेश शिवपुरी, हिमांशु पालीवाल, सुमित श्रीकुंज, वरुण चक्रपाणि, विशाल इंदर के, निशांत कौशिक, वासु एवं शानू शिवपुरी पंडित बृजेश वशिष्ठ एवं दीपांशु कौशिक आदि मौजूद रहे ।