नई दिल्ली, एजेंसी 7 मई 2022
सीबीआई ने 40 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी में पंजाब से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के तीन ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की।
सूत्रों ने के मुताबिक, सीबीआई को विभिन्न व्यक्तियों के हस्ताक्षर वाले 94 खाली चेक (ब्लैंक चेक) और कई आधार कार्ड मिले हैं। एजेंसी के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, लगभग 16.57 लाख रुपये , 88 विदेशी मुद्रा, संपत्ति के कुछ दस्तावेज और तमाम आपत्तिजनक कागजात बरामद किए गए। कार्रवाई रात तक जारी थी।
अफसरों के मुताबिक, अमरगढ़ क्षेत्र से विधायक जसवंत सिंह ने मलौध एग्रो लिमिटेड में निदेशक व गारंटीकर्ता थे। आरोप है कि फर्म ने अपने निदेशकों के माध्यम से गिरवी रखे स्टॉक को छुपाया था और कर्ज को अलग जगह बेईमान इरादे से डायवर्ट किया था। ताकि उन्हें लेनदार बैंक को निरीक्षण और सुरक्षित लेनदार के रूप में वसूली के लिए उपलब्ध नहीं कराया जा सके। इससे बैंक को 40.92 करोड़ रुपये का कथित नुकसान हुआ।
एक रुपया वेतन की घोषणा के बाद चर्चा में आए थे।
आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह सिर्फ एक रुपया वेतन लेंगे। गज्जनमाजरा ने कहा था कि पंजाब वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा है। इसलिए मैं बतौर विधायक एक रुपया वेतन लूंगा। चुनाव में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान को हराया था। संगरूर के मालेरकोटला में उनके तीन ठिकानों परे सीबीआई ने शनिवार को कार्रवाई की है।