अलग अलग मामलों में 10 गिरफ्तार : जानिए

संवाददाता अशरफ व बिलाल की रिपोर्ट, 18 मई 2022 :

असामाजिक कार्यों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस सख्त, 10 अभियुक्तों को भेजा जेल

{1} सिटी पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के क्रम को जारी रखते हुए ADTF के सहयोग से सिटी कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत के सजग नेतृत्व में सहारनपुर उ0प्र0 निवासी अभियुक्त रिजवान उर्फ विशाल व अलीशान को अवैध स्मैक (09/09 ग्राम) के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

{2} सिटी पुलिस द्वारा नाबालिक की आपत्तिजनक फोटो/ वीडियो बना ब्लैकमेल करने मामले में गहन सुरागरसी पतारसी व अथक प्रयास के पश्चात अभियुक्त आशीष पटेल निवासी सलेमपुर, रानीपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

{3} सिटी पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों/जेबकतरों आदि के विरुद्ध चैकिंग अभियान चला कर श्रद्धालुओं की जेबों पर हाथ साफ करने वाले 04 अभियुक्तों…
१- रंजीत यादव निवासी मधुबनी बिहार
२- मुनेश निवासी रेवाडी हरियाणा
३- राहुल निवासी संभल उ0 प्रदेश
४- तरुण कुमार उर्फ मोंटी निवासी रोहिणी दिल्ली
को चोरी की योजना बनाते एक एक ब्लेड कटर के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

{4} सिटी पुलिस ने वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वारंटी अमन कुमार निवासी विवेक विहार, रानीपुर मोड को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

➡️ मंगलौर पुलिस ने ट्रक का शीशा तोड़ कर चोरी मामले में अथक प्रयास कर अभियुक्त खलील निवासी किला कस्बा को चोरी के सामान (02 बडी बैटरी, जैक) के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

➡️ श्यामपुर पुलिस ने अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त संदीप सैनी निवासी मीठी बेरी को अवैध सट्टा लगाते हुए 01 मोबाइल व कुछ रुपयों के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *