संवाददाता भरतलाल की रिपोर्ट : 7 जुलाई 2022
कुमालडा में आजकल एक बाघिन अपने बच्चों के साथ घूम रही है जिसने एक बकरी एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया है। 6 जुलाई 2022 से विद्यालय खुलने वाले हैं। जिनमें ज्यादातर छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में खतरा पैदा हो गया है। जिसको देखते हुए खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।
जबकि आज ग्रामसभा प्रधान की ओर से रेंजर पटवारी चौकी प्रभारी को लिखित प्रत्यावेदन दिया गया है। फिर भी ग्रामीणों को सावधान होकर स्वयं की एवं परिवार के सदस्यों की देखभाल एवम सुरक्षा करनी जरूरी है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि अभी बाघिन ने बकरी को खाया है कल को बच्चों को भी निवाला बना सकती है जिसके लिए वन विभाग को शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए।
साथ ही अपनी आत्मरक्षा के लिए सभी को तैयार रहना पड़ेगा सरकारी इंतजाम के भरोसे पर नहीं रहा जा सकता। सरकार भी प्रयास करेगी ऐसी अपेक्षा है किंतु स्वयं को भी सतर्क रहना चाहिए। यह घटना टिहरी जिले की हैं जोकी मालदेवता से एक किलोमीटर की दूरी पर यह गांव है कुमालडा