हरिद्वार में होगा भाजपा ओबीसी समाज का प्रबुद्ध सम्मेलन, तैयारी में जुटे

-26 फरवरी को ऋषिकुल कॉलेज सभागार में होगा सम्मेलन, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का करेंगे काम

 

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में वेद मंदिर आश्रम में हुई बैठक में प्रदेश ओबीसी मोर्चा के 26 फरवरी को होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन की कार्ययोजना तैयार की गई। सम्मेलन में पूरे प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा, ताकि वे अपने क्षेत्र के लोगों को इनका लाभ दिला सके। बृहस्पतिवार को वेद मंदिर आश्रम में हुई बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि ओबीसी समाज के जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई हैं, वे समाज के बीच में पहुंचकर जनता को योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज में अनेक जातिया शामिल हैं। सम्मेलन में सभी को शामिल करने की जरूरत है। ओबीसी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि ने सभी जिलाध्यक्षों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 20-20 कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में लेकर आने को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को प्रबुद्ध सम्मेलन ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के सभागार में होना निश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जो लोग शामिल होंगे वे अपने क्षेत्रों में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री महेंद्र धीमान, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयध्वज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष जगपाल सैनी, प्रदेश संयोजक अनिल बेदी, प्रदीप पाल, जयभगवान सैनी, जिला मंत्री पार्षद लोकेश पाल, संजीव, सत्यपाल सैनी, चंद्रभान सैनी, राजबीर कश्यप, ललित पाल, तरसेम सिंह, धर्मपाल सिंह ठेकेदार, नेपाल सिंह, विक्रम सिंह, संदीप नामदेव, राजू आर्य, प्रताप सिंह राणा, ऋषिपाल कश्यप, रीमा सैनी, मुकेश पुरी, विष्णु थापा, सचिन चौधरी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *