‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की हुई शुरुआत, महिलाओं को मिलेगी विशेष स्वास्थ्य सेवाएं

 ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की हुई शुरुआत, महिलाओं को मिलेगी विशेष स्वास्थ्य सेवाएं

लक्सर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लक्सर में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड की ओर से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने किया। यह विशेष अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
सीएचसी प्रभारी डॉ. सैयद रफी अहमद ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर महिलाओं को निवारक, प्रोत्साहनात्मक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। अभियान के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा, “मातृ और शिशु स्वास्थ्य किसी भी समाज की प्रगति का आधार है। सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण को लेकर संवेदनशील है और ऐसे अभियान समाज को मजबूत बनाने में मदद करेंगे।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच कराई और विशेषज्ञों से परामर्श लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें आवश्यक जानकारी और सुझाव भी उपलब्ध कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *