मुंबई, एजेंसी।
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर तनाव मंगलवार को बढ़ गया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को राज्य की जनता से अपील की कि अगर बुधवार को कहीं भी लाउडस्पीकर पर जोर से अजान सुनें तो हनुमान चालीसा चलाएं।
इस ऐलान के बाद औरंगाबाद, ठाणे और नागपुर में भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। ठाकरे के घर के बाहर भी भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। सरकार ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा तो सरकार ताकत के साथ उनसे निपटा जाएगा। उधर, औरंगाबाद पुलिस ने मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर को लेकर दिए बयान पर राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया।
वहीं एक मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है