यात्रा समाचार : इस साल चारधाम यात्रा नियमों में बदलाव, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी

-यात्रियों का केवल ऑनलाइन पंजीकरण होगा, यात्रियों के पंजीकरण की जांच चारधाम मार्गों पर तीन जगह की जाएगी

-उत्तराखंड में अप्रैल महीने से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी

-अप्रैल के पहले सप्ताह से यह ऐप गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा

वासुदेव राजपूत, देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। पिछले साल चार धाम यात्रा से सबक लेकर इस बार सरकार अभी से चार धाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस साल यात्रा नियमों में बदलाव हो रहा है। इस बार यात्रियों का केवल ऑनलाइन पंजीकरण होगा। यात्रियों के पंजीकरण की जांच चारधाम मार्गों पर तीन जगह की जाएगी। इतना ही नहीं इसके लिए एक ऐप भी तैयार हो रहा है। जिससे भक्तों को सुविधा मिलेगी। उत्तराखंड में अप्रैल महीने से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए इस बार चारधाम यात्रियों के पंजीकरण कराना होगा जो वह पर्यटन विभाग की वेबसाइट, मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकेंगे। चारों धाम में यात्रियों की क्षमता के हिसाब से एडवांस पंजीकरण होंगे। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पंजीकरण के मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है। जिससे एक क्लिक पर पूरी जानकारी मिल सकेगी। इतना ही नहीं पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ही परिवहन विभाग के ट्रिप कार्ड का लिंक भी दिया जाएगा। जैसे ही यात्री यहां पंजीकरण कराएगा तो उसका ट्रिप कार्ड भी यहीं से बन जाएगा। ट्रिप कार्ड ऑनलाइन निकाल सकते हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह से यह ऐप गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार बडकोट, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग में पंजीकरण की जांच के लिए टीमें तैनात की जाएंगी। यह सभी तरह के वाहनों में सवार यात्रियों के पंजीकरण को देखेंगी। अगर यात्री पंजीकृत नहीं होगा तो उसे रोका जा सकता है। गौरतलब है कि इस बार 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, तो वहीं 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। महाशिवरात्रि के दिन बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख भी तय हो जाएगी यानी अप्रैल के अंतिम सप्ताह से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी।

The post यात्रा समाचार : इस साल चारधाम यात्रा नियमों में बदलाव, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी appeared first on News1ki4.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *