मसूरी में भारी बारिश ने मचाया तांडव : देखिये वीडियो सिर्फ @Khabar Aajtak पर

मसूरी में बारिश ने मचाई भारी तबाही देखिए वीडियो सिर्फ ‎@Khabar Aajtak पर

आज 24 जुलाई 2022 को मसूरी में आई तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बूचड़खाना क्षेत्र में पानी के तेज भाव से एक स्कूटी और एक मोटर साइकिल बह गई तेज बारिश से पानी का आया उफान सड़क किनारे खड़ी बाइक और स्कूटर पानी के साथ साथ बह गये। दो बच्चे भी पानी के तेज बहाव में आने से बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है। कि शाम के समय हुई तेज बारिश से मसूरी के बूचड़खाने क्षेत्र में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया जिससे एका एक क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

वहीं लोगों ने बड़ी मुश्किल से सड़क किनारे रखे अपने सामान को बचाया वही दो बच्चे बाल-बाल पानी के बाहों में आने से बच गए गनीमत रही कि समय पर बच्चों की मां आ गई और बच्चों को सड़क किनारे से निकाल कर अपने घर ले गई। वहीं सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी और एक बाइक भी पानी की तेज बहाव में बह गई जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कहीं लोगों ने बड़ी मुश्किल से सड़क किनारे खड़े अपनी अपनी स्कूटी और बाइक के बहने से बचाए।

 

खबर है कि मसूरी के आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है। मसूरी देहरादून मार्ग पर भी कई जगह मलबा आने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रही भूस्खलन से भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पहाड़ से लगातार मलवा और पत्थर गिर रहे हैं जिससे लोगों को भय का माहौल बना हुआ है।

<span;>प्रशासन द्वारा भी एलर्ट जारी करते हुए संबंधित विभागों को सतर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम मसूरी द्वारा मसूरी की बूचड़खाने में हुई तेज बारिश से नुकसान का आंकलन करने के साथ प्रभावित लोगों की मदद के लिए नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं।

<span;>मसूरी से भरत लाल की रिपोर्ट
<span;>      खबर आजतक
<span;>सबसे पहले / सबसे तेज

<span;>www.khabar-aajtak.com
<span;>‎@Khabar Aajtak

<span;>#khabar #aajtak #खबर #आजतक #aajtakhd
<span;>#aajtakhindi #aaj #masoori #tejbarish #masoorimetabahi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *