संवाददाता सुरेन्द्र सैनी 7 अगस्त 2022
भाजपा के मंडल महामंत्री तरुण नैयर व वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैयर के घर लाखो की चोरी के मामले में अब एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाल राकेंद्र कठैत से मिला। चोरी की घटना हुए काफी समय बीत जाने पर भी इस मामले पर अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है। जबकि सत्ता पक्ष के नेता के घर चोरी की घटना ने सबको चौंका दिया था। कि इतने भीड़ भाड़ वाले व सुरक्षित इलाके में चोरी कैसे हो सकती है ? जिसको लेकर पत्रकार व भाजपा के नेता पुलिस पर चोरी की घटना का खुलासा करने को लेकर दवाब बनाए हुए है। लेकिन अब तक रिजल्ट ढाक के तीन पात ही साबित हो रहा है।
आज भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार एवं मंडल कनखल का एक प्रतिनिधिमंडल वीरेंद्र तिवारी एडवोकेट एवं मयंक गुप्ता मन्ड्ल अध्यक्ष के नेतृत्व में हरिद्वार कोतवाली के कोतवाल राकेश कैठत से मिला तथा एक ज्ञापन दिया। जिसके अनुसार श्री गुलशन नैयर के घर में चोरी हुए लगभग 25 दिन हो गये परंतु अभी तक हरिद्वार पुलिस उस मामले को खोल नहीं पाई है। सभी ने कोतवाल को कहां कि वह जल्दी से जल्दी इस मामले का खुलासा करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी अगला कदम उठाने के लिए तत्पर रहेगी।
कोतवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस मामले का हम जल्दी से जल्दी खुलासा करेगे। हम चोरों के काफी नजदीक पहुंच चुके और कभी भी उनकी धरपकड़ कर सकते है। इस अवसर पर हमारे पार्षद सुरेंद्र मिश्रा, महामंत्री तरुण नैय्या, देवेश मंगाई, गौरव भारद्वाज, आशीष भट्ट, शिवम ठाकुर, मुकेश राजोरिया, अजय भारद्वाज, अनिमेष शर्मा, सुंदर शर्मा, मुकेश पुरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।