ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड पेपर लीक मामले के आरोपित केंद्रपाल के घर ईडी की छापेमारी

हमारे संवाददाता दिनांक 13 जून 2023

 

 

– पत्नी से पूछताछ के बाद बैंक लेकर पहुंची टीम, खाते खंगाले

 

 

धामपुर (बिजनौर) : यूकेएसएसएससी (Uksssc) पेपर लीक मामले में धामपुर की टीचर कॉलोनी निवासी आरोपित केंद्रपाल सिंह के घर मंगलवार सुबह ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची।

 

 

 

इस दौरान लगभग तीन घंटे पूछताछ के बाद आरोपित की पत्नी को लेकर टीम दो अलग-अलग बैंकों में खाते की जांच करने पहुंची। जहां पुलिस ने खाते खंगाले और अन्य जानकारी ली।

 

 

 

पिछले वर्ष उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूके एसएसएससी) के पेपर लीक मामले का खुलासा हुआ था। उत्तराखंड एसटीएफ ने जांच शुरू की थी, जिसमें मुख्य आरोपित के रूप में धामपुर की टीचर्स कॉलोनी निवासी केंद्रपाल का नाम सामने आया था।

 

 

 

पिछले वर्ष धामपुर में अगस्त महीने में एसटीएफ ने छापेमारी की थी। जिसके बाद केंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। एसटीएफ ने धामपुर सब रजिस्ट्रार से केंद्रपाल की संपत्तियों के बारे में भी जानकारी मांगी थी। केंद्र पाल अभी भी जेल में बंद है।

 

 

 

इस मामले में अब आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह 6 बजे टीचर्स कॉलोनी में ईडी के इंफोर्समेंट ऑफिसर पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम केंद्र पाल के घर छापामारी करने पहुंची।

 

 

 

पुलिस लगभग 3 घंटे पूछताछ के बाद केंद्रपाल की पत्नी रुचि सिंह को लेकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पहुंची, जहां उसके खातों और अन्य संपत्ति खंगाली। यहां लगभग 40 मिनट रुकने के बाद पुलिस बंधन बैंक की शाखा में पहुंची, यहां भी पूछताछ के बाद फिर से टीम इंद्रपाल के घर पहुंच गई। अभी भी घर के अंदर टीम मौजूद है, हालांकि टीम अधिकारी या कोई भी सदस्य कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *