पुलिसकर्मियों व अधिवक्ता के बीच हुई मारपीट : वीडियो वायरल

लालकुआं संवाददाता, 30 मई 2022

लालकुंआ क्षेत्र में पुलिस और अधिवक्ता के बीच हुआ विवाद इस कदर बढ़ा कि नौबत हाथापाई की आ गयी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे 3 पुलिसकर्मियों द्वारा अधिवक्ता को पिटा जा रहा है।

दरसल मामला जमीन का है। खबर आजतक द्वारा आपको बता दें कि लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता में जमीनी विवाद को लेकर मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मी और एक अधिवक्ता आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस अधिवक्ता को कोतवाली लालकुआं ले आयी जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

देखें वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज मनोज कुमार एक जमीनी विवाद की जांच के सिलसिले में मौके पर पहुंचे थे। जहां अधिवक्ता एसडी जोशी और पुलिस कर्मियों में विवाद खड़ा हो गया, मामला इतना बढ़ गया कि अधिवक्ता और पुलिस के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर सरकारी कार्य मे बाधा डालने, मारपीट, गाली गलौज, धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर दिया , जबकि अधिवक्ता एसडी जोशी के भाई घनश्याम जोशी के मुताबिक उक्त जमीन का मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है जब ये बात पुलिस कर्मियों को बताई गई तो उन्होंने अधिवक्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं मारपीट की सूचना के बाद भाकपा माले नेता और कुछ अधिवक्ता लालकुआं कोतवाली पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौपी । पुलिस और वकील के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *