नंदा गौरा योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है जिसमें विभागीय मंत्री रेखा आर्य के निर्देश के बाद 193 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है हरिद्वार जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जन्म के आधार पर योजना का लाभ प्राप्त करने वाले कुल 1328 आवेदनों में से 70 एवं 12वीं पास के आधार पर लाभ लेने के लिए कुल 4174 आवेदनों में से 193 आवेदनों में आय प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ की गई थी हरिद्वार सिडकुल थाने में आरोपियों पर 420 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है
सीडीओ प्रतीक जैन का कहना है कि नंदा गौरा योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आती है इसमें बेटियां पैदा होने पर सरकार की तरफ से परिवार को पैसा मिलता है इसके साथ ही 12वीं पास करने वाली बेटियों को पैसा दिया जाता है इस योजना का लाभ लेने के लिए 72 हजार से कम की आय प्रमाण पत्र लगाना जरूरी होता है तभी उन्हें लाभ मिलता है हमारे द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच की गई उसमें तहसील के प्रमाण पत्रों में 72 हजार से ज्यादा और नंदा गौरा योजना में 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र लगाया गया है इससे सिद्ध होता है कि आवेदकों द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया है 193 आय प्रमाण पत्र ऐसे प्राप्त हुए हैं जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए।
एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है कि जिला प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा सिडकुल थाने में तहरीर दी गई पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है नंदा गौरा योजना में फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र लगाए गए हैं पुलिस ने 420 सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।