दून पुलिस ने अवैध देसी शराब तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान, 06 गिरफ्तार

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों और देसी शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ दून पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से कुल 06 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से कुल 07 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों में 04 पुरुष और 01 महिला शामिल हैं। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे पंजीकृत किए गए।

कार्रवाई का विवरण
थाना रायपुर: उमेश कुमार (22), परमेश्वर चौहान (39), रोहित कुमार (25) को 198 पेटी ट्रेटा पैक देसी शराब के साथ गिरफ्तार।
कोतवाली पटेलनगर: सीता देवी (52) को 54 पेटी ट्रेटा पैक देसी शराब के साथ गिरफ्तार।
कोतवाली रायवाला: दिनेश (38) को 46 पेटी माल्टा देसी शराब और शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज।
थाना रानीपोखरी: सुरेश (33) को 60 पेटी माल्टा ब्रांड देसी शराब के साथ गिरफ्तार।