जानिए : भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत

मसूरी संवाददाता भरतलाल : 11 जून 2022

उत्तराखंड सहित देश के तमाम हिस्सों में झुलसा देने वाली भीषण गर्मी, ऐसा कहर बरपा रही है कि प्लेन इलाकों में रात में भी लोगों का जीना मुहाल हो गया है। तो दिन का तापमान लोगों को जला रहा है। पंखे की भी हवा ऐसी लगती है जैसे जैसे लू चल रही हो। मगर जल्द ही इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है।

क्योंकि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले चार दिन बारिश के आसार हैं। इससे गर्मी से कुछ हद तक लोगों को राहत मिलेगी। बीते शुक्रवार को भी कई पर्वतीय इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 11 से 14 जून तक फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। जबकि एक हफ्ते पहले खबर आजतक द्वारा आपको हीट वेव का अलर्ट के बारे में बताया गया था।


राज्य के पर्वतीय इलाकों में गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। 12 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ जगहों पर दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 जून के बाद राज्य में बारिश में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं।

वहीं शुक्रवार को गढ़वाल के कई पर्वतीय इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, ऊखीमठ में 19, जखोली में 15, अगत्स्यमुनि और पोखरी में पांच एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जिससे पर्वतीय इलाकों के तापमान में काफी हद तक कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *