जन जन के लोकप्रिय नेता थे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव : अतुल प्रधान

 

मुलायम सिंह यादव ने हमेशा शोषितों वंचितों और किसानों की आवाज को मजबूत करने का कार्य किया : डॉ सत्यनारायण सचान 

 

 

पक्ष और विपक्ष की सरकारें स्व. मुलायम सिंह यादव का करती थी सम्मान : सुमित तिवारी

 

 

 चौधरी महिपाल सिंह के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

 

 

संवाददाता : रोहित वर्मा दिनांक 11 अक्टूबर 2023

 

 

 

हरिद्वार। लक्सर हरिद्वार में जन जन के नेता और किसनों के नेता श्रद्धेय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी के लोगों एवम् सामाजिक धार्मिक संगठनों द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव अपने आप में एक यूनिवर्सिटी थे उन्होंने हर वर्ग हर समाज के लिए बहुत कार्य किए, किसानों और सेना के लिए उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय लिए। आज के समय हम सभी को जात पात के चक्कर में न पड़कर एकजुट होकर आगे बढ़ना है। उन्होंने अपने संघर्ष की दास्तान बयां करते हुए कहा कि काम करने वाले की कभी हार नही होती यदि जनता आपको चुनती है या कोई जिम्मेदारी सौंपती है तो उसका आपको बखूबी निर्वहन करना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी पर भी उन्होंने बोलते हुए कहा कि आज का युवा खेती और गांव से दूर होता जा रहा है जोकि भविष्य के लिए घातक है हमें अपनी नई पीढ़ी को ऐसे संस्कार देने की आवश्यकता है कि वह जमीन से जुड़ी समस्याओं को भली भांति समझकर मजबूत देश का निर्माण कर सकें।

 

अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान ने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने हमेशा शोषितों वंचितों और किसानों की आवाज को मजबूत करने का कार्य किया। समाज में उनके दिए योगदान को नही भुलाया जा सकता।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी ने धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए कि किस तरह उन्होंने जनता के बीच रहकर उनका दर्द समझा और हमेशा लोगों की समस्या का निवारण करने का कार्य किया। सुमित तिवारी ने कहा कि उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा था कि पक्ष से लेकर विपक्ष तक उनका बहुत सम्मान करता था। आज के नेताओ को उनसे प्रेरणा लेकर देश के विकास की बात करनी चाहिए न कि जात पात की।

 

कार्यक्रम के आयोजक चौधरी महिपाल सिंह ने स्व. मुलायम सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सभी नौजवानोंऔर किसानों से कहा की आज के युग में दूसरा धरती पुत्र मिलना बहुत मुश्किल है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसनों की समस्याओं के निवारण के लिए यदि उन्हें भूख हड़ताल भी करनी पड़ेगी तो वह मुख्यमंत्री के आवास के बाहर भूख हड़ताल करेंगे लेकिन किसानों की समस्या को दूर करने का काम करेंगे।

इस अवसर समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान, राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान, श्री राम नाम विश्व बैंक के अध्यक्ष पंडित सुमित तिवारी, अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महिलापाल सिंह, अमित गुर्जर, विजय यादव, श्रम विभाग के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, वासुदेव यादव, अश्वनी मथना, चरण सिंह, कमलेश यादव, बाबूराम, जतन सिंह, पहल सिंह, दरबान सिंह, नाथीराम, शिवम, सौरभ, विक्की, सोनी, सोनू, पंकज, कपिल, मुनीश, प्रवीण, सिकंदर, मनोज, राहुल,पान सिंह, आदि सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *