हमारे संवाददाता दिनांक 11 अगस्त 2023
हत्या के प्रयास में फरार अभियुक्त कर रहा था स्मैक का कारोबार
छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने दबोचा, 14.10 ग्राम स्मैक बराम
गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त लगातार बदल रहा था ठीकाने
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस टीम ने दिनाक 10-08-23 को भूमा निकेतन घाट ठोकर नम्बर 12 के पास से स्मैक तस्कर आलोक गुसांई को 14.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा।
गिरफ्त में आए अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार पर N.D.P.S. Act के तहत मु0अ0स0 541/23 दर्ज किया गया। अभियुक्त आलोक कोतवाली नगर हरिद्वार पर माह मार्च में पंजीकृत मु0अ0स0 190/23 धारा 307, 504, 506, 34 भादवि में लगातार फरार चल रहा था व बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।
*नाम पता अभियुक्त-*
1- आलोक गुसाई पुत्र चाद प्रकाश निवासी कांगड़ा मंदिर के पास हर की पैड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार
*बरामदगी-*
1. 14.10 ग्राम अवैध स्मैक
__________________________________________
*पुलिस टीम में ये रहे शामिल-*
1-प्रभारी निरीक्षक भावना कैथोला
2-व0उ0नि0मुकेश थलेडी
3-उ0नि0 आशीष नेगी
4-का0 जसविंदर
5-का0 चेतन