चौपाल मे डाक विभाग की सुविधाओं के बारे में दी जानकारीः विधायक मुन्ना सिंह चौहान से किया शिरकत

डाकपत्थरः भारतीय डाक विभाग की ओर से डाकपत्थर में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को विभाग की अनेक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनका लाभ उठाने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने डाक चौपाल में शिरकत की।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि आज भी किसी भी क्षेत्र में कोई जगह ऐसा नहीं है, जहां डाक विभाग का दखल ना हो। बालिका सुरक्षा के लिए डाक विभाग की ओर जो योजना चलाई जा रही है वह बहुत ही लाभदायक है। विधायक ने चौपाल में आए सभी कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने के लिए कहा, साथ ही लोगों डाक विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही।

वही, डाक विभाग के प्रवरअधीक्षक डाकघर जे एस बिष्ट ने डाक विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया और कहां इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा किस प्रकार 399 में 10 लाख का एक्सीडेंटल बीमा योजना कवर किया जा रहा है,और डाक विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ,इस चौपाल में लाभार्थियों द्वारा 37 खाते सुकन्या सम्रधी खोले गए 6 खाते ग्रुप एक्सीडेंटल भी खोले गए और 52 खाते अन्य भी खोले गये।

इस दौरान डाक निरीक्षक पश्चिम उप मंडल विकास नगर अंकुश भट्ट, शाखा प्रबंधक अभिषेक चौहान, शम्मी रावत, खजान सिंह, सुरेश चौधरी, अरुण आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *