कोरोना के 12 नए मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में मिले हैं। वहीं, मंगलवार को प्रदेश में नौ हजार एक सौ पैंतालीस (9,145) लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है।
कोरोना वायरस
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं।जबकि तीन मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब प्रदेश में कोविड के 35 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, मंगलवार को सामने आए कोरोना के 12 नए मामलों में देहरादून के पांच, हरिद्वार के छह और नैनीताल का एक मामला शामिल है।
अन्य किसी भी जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया। प्रदेश में अब कोरोना के 35 एक्टिव केस हैं। जिनमें सर्वाधिक केस 17 देहरादून के हैं। वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 9145 को कोरोना वैक्सीन दी गई। उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही चौथी लहर के आने की संभावना जताई जाने लगी है।
इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, विशेषज्ञ अलर्ट हो गए हैं।
सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने सभी उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अभी से ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें। अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ दवाइयों की भी पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए।
मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी
सीएमओ का कहना है कि वैसे तो केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कोई एसओपी जारी नहीं की गई है। अभी संक्रमण को लेकर स्थिति बहुत गंभीर भी नहीं है, लेकिन जिस तरह से मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। वह चिंता का विषय है। ऐसे में अभी से एहतियात बरतना जरूरी है।
सीएमओ का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई, उसका पालन करने की जरूरत है। डॉ. उप्रेती का कहना है कि जिले में ज्यादातर लोगों को कोरोना टीके की डोज लगाई जा चुकी है। ऐसे में संक्रमित होने की स्थिति में बड़ा संकट नहीं खड़ा होगा। कोरोना को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है।