आरोपी शिक्षक को दी जाए फांसी : आम आदमी पार्टी

संवाददाता कालू वर्मा दिनांक 23 दिनांक 2022

आम आदमी पार्टी द्वारा राजस्थान मैं शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई कर की गई हत्या का विरोध करते हुए छात्र की आत्मा की शांति के लिए केंडल मार्च निकाला व आरोपी शिक्षक को फांसी देने की मांग की ।

आज जिला अध्यक्ष संजय सैनी व समस्त मोर्चे के नेतृत्व मैं आम आदमी पार्टी द्वारा अम्बेडकर चौक ज्वालापुर से रविदास चौक ज्वालापुर चौक तक कैंडल मार्च निकाला कर राजस्थान के जिला जालौर मैं शिक्षक द्वारा निर्मम तरीके से की गई छात्र इंद्र मेघवाल की हत्या के विरोध मैं छात्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।

और राजस्थान सरकार से आरोपी शिक्षक को फाँसी देने की मांग की करते हुए प्रदर्शन किया और चेतावनी देते हुए कहा की अगर शीघ्र ही राजस्थान सरकार द्वारा आरोप को फाँसी नही दी गई तो आम आदमी पार्टी उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी

जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि राजस्थान मैं हुई घटना निंदनीय है , एक तरफ सरकार आजादी का 75 वां आजादी महोत्सव मना रही है वही दूसरी और देश अभी तक जातिवाद के भेदभाव से उबर नही पाया है। जिलाध्यक्ष जी राजस्थान सरकार से आरोपी को फांसी देने की मांग की ।

केंडल मार्च मै जिला उपाध्यक्ष शिशुपाल नेगी , लोकसभा हरिद्वार प्रभारी C.Y.S.S अंशुल शर्मा, अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती ममता सिंह, अलसंख्यक उपाध्यक्ष शाहीन अशरफ, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री राकेश लोहट, प्रवीन सिंह जिला कार्यकर्ता, अकरम कांच वाले सतेन्द्र कुमार, विधान सभा अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा देवी , सगुफ्ता असरफ, शिवकुमार, ब्रह्मपाल, अशोक कुमार, तीरथ सिंह , सचिन वेदी  पवन वर्मन जी, नवीन कुमार जी सुभाष चंद्र , विकास भारती, अंकुर बांगड़ी जी किरण कुमार दुबे , रणधीर सिंह , संजय गौतम , भरत कुमार, सुजीत गुप्ता रघुवीर सिंह, आफताब अब्बासी , सलीम अब्बासी, मुनब्बर अली अंसारी, निरुपम सैनी, संदीप , विशाल शर्मा, शीतल प्रसाद, अनिल कुमार

अजय मुखिया, अकरम केजरीवाल, गुरमीत सिंह पवन बर्मन व समस्त जिला मोर्चे के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *